राज्य कर विभाग का कारनामा! व्यापारी जुर्माना भरने पहुंचा तो सीज गाड़ी से माल गायब निकला अधिकारियों की मिलीभगत के संकेत….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – राज्य कर विभाग की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। मामला तब गंभीर हो गया जब एक स्थानीय व्यापारी अपने जब्त किए गए माल को छुड़वाने के लिए जुर्माना लेकर विभाग पहुंचा, लेकिन गाड़ी खोलने पर माल गायब निकला। विभागीय अधिकारी विनय ओझा (एसआईबी/प्रवर्तन) और भौतिक सत्यापन टीम के सहायक आयुक्त के.के. जोशी द्वारा गाड़ी की दोबारा जांच की गई, तब यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि गाड़ी में माल मौजूद ही नहीं है।

व्यापारी ने जब जुर्माना अदा कर अपना माल मांगा तो अधिकारियों ने हैरान करने वाला जवाब दिया — “माल तो गाड़ी में है ही नहीं!” यह सुनकर व्यापारी दंग रह गया। सूत्रों के मुताबिक, जिस ट्रांसपोर्ट गाड़ी को विभाग ने पहले कार्रवाई के दौरान पकड़ा था, उसे बाद में काठगोदाम स्थित राज्य कर भवन में खड़ा किया गया था। लेकिन जब व्यापारी जुर्माना लेकर माल छुड़ाने पहुंचा तो विभागीय अधिकारी टालमटोल करते नजर आए।

माना जा रहा है कि व्यापारी का माल या तो विभागीय लापरवाही के कारण गुम हो गया या फिर चोरी हो चुका है। इस बीच, विभागीय कर्मचारियों ने चुपचाप गाड़ी खोलकर माल की तलाश भी शुरू कर दी थी, लेकिन व्यापारी मौके पर पहुंच गया और उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। व्यापारी ने सवाल किया — “जब माल आपके पास नहीं है, तो आप किसकी खोजबीन कर रहे हैं?” इस पर अधिकारी बगले झांकते नजर आए।

इस पूरे घटनाक्रम ने राज्य कर विभाग की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारी अब इस संदिग्ध और मनमानी कार्रवाई की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की तैयारी में जुट गया है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!