Breaking News

नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म से व्यापार को राहत, अर्थव्यवस्था को मजबूती : महापौर विकास शर्मा….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – नगर के मुख्य बाजार क्षेत्र में आयोजित जीएसटी बचत उत्सव के तहत महापौर विकास शर्मा ने व्यापारियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने दुकानों पर जाकर जीएसटी सुधारों पर फीडबैक लिया और व्यापारियों को हाल ही में लागू नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स की जानकारी दी।

महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी केवल कर प्रणाली नहीं, बल्कि ईमानदार अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन चुका है। नई सुधार प्रणाली ने न केवल टैक्स ढांचे को आसान बनाया है बल्कि उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर वस्तुएं उपलब्ध कराई हैं। उन्होंने बताया कि इसका लाभ आम जनता और व्यापारी दोनों को मिल रहा है।

उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और ‘वोकल फॉर लोकल’ व ‘मेक इन इंडिया’ अभियानों में सक्रिय भागीदारी की अपील की। महापौर ने कहा कि त्योहारी सीजन से पहले हुए इन सुधारों ने व्यापार और उपभोक्ता दोनों को राहत दी है।

कार्यक्रम में मौजूद व्यापारियों ने भी नई जीएसटी प्रणाली को पारदर्शी और सहज बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नीतियों की सराहना की। उन्होंने माना कि छोटे व्यापारियों को अब कम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और अर्थव्यवस्था मजबूत दिशा की ओर बढ़ रही है। इस अवसर पर शहर के प्रमुख व्यापारी, समाजसेवी और भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!