Breaking News

स्वस्थ नारी, सशक्त भारत अभियान के तहत जनपद में 22 हज़ार से अधिक लोग हुए लाभान्वित….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज जनपद के 191 चिकित्सा केंद्रों एवं शिविरों में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 22,599 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

शिविरों में 7,318 लोगों की हाइपरटेंशन, 7,422 की मधुमेह, 1,557 की ब्रेस्ट कैंसर, 4,255 की ओरल कैंसर और 26 की सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की गई। इसके साथ ही 2,690 गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेकअप कराया गया।

ई-रक्तकोष हेतु 662 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, वहीं 87 लोगों ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। कैंपों में 3,215 किशोरियों को माहवारी स्वच्छता, 208 लोगों को पोषण, और 12,465 से अधिक लोगों को जनस्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई।

इस अवसर पर 12465 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य जागरूकता से जोड़ा गया। वहीं, 417 लाभार्थियों को एमसीपी कार्ड वितरित किए गए और 329 लाभार्थियों की आभा आईडी बनाई गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने काशीपुर स्थित आईजीएल कैंप का निरीक्षण किया और शिविरों में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी लाभार्थियों को समय पर और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से लाभान्वित हों।

और पढ़ें

error: Content is protected !!