खटीमा – खटीमा ब्लॉक के सुदूर वानिकी क्षेत्र गूजर बस्ती जमौर में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की पहल पर UDAAN–Udham Singh Nagar Aarogya Abhiyan for Needy के अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान मोहम्मद रफीक एवं समाजसेवी रहीस अहमद ने संयुक्त रूप से किया।
वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य वर्षा ऋतु जैसी विषम परिस्थितियों में भी दूरस्थ क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है, ताकि बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और ग्रामीणों को संपूर्ण परामर्श, निःशुल्क जांच और इलाज उनकी बस्ती में ही उपलब्ध हो सके।

शिविर में डॉ. संदीप मिश्रा (आरबीएसके) के नेतृत्व में 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों की 4D स्क्रीनिंग की गई। डॉ. शैलजा पांडे ने गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की, जबकि एएनएम देवकी देउपा ने टीकाकरण कराया। चंदन लैब के टेक्निशियन सुल्तान ने नि:शुल्क रक्त संबंधी जांचें कीं।
सीएचओ रश्मि ने बीपी, शुगर और मोटापा जैसी गैर संचारी बीमारियों की स्क्रीनिंग कर लोगों को बचाव के उपाय बताए। वहीं, टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत संभावित मरीजों के बलगम सैंपल लेकर Truenat मशीन से जांच की गई और ग्रामीणों को टीबी मुक्त पंचायत बनाने की शपथ दिलाई गई।
आरकेएसके काउंसलर विजेता पांडे ने किशोर-किशोरियों को संतुलित आहार और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान की। इस दौरान डॉ. देशदीपक गौड़, फार्मासिस्ट अनिता, आशा फैसिलिटेटर सुखजिंदर कौर, आशा कार्यकर्ता सुनीता सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. विनय प्रताप सिंह ने बताया कि ‘उड़ान’ अभियान के तहत 28 अगस्त से 16 सितंबर तक खटीमा ब्लॉक के 11 दूरस्थ क्षेत्रों में ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। डॉ. संदीप मिश्रा ने सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे स्वास्थ्य योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और इनके प्रचार-प्रसार में सहयोग करें।

Skip to content











