Breaking News

एसएसपी नैनीताल ने आदेश कक्ष में विवेचकों को लगाई फटकार, 04 पर गिरी गाज – 02 निलंबित, 02 लाईन हाजिर….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद के सभी विवेचकों का आदेश कक्ष लिया। इस दौरान लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई और लापरवाही बरतने वाले विवेचकों को कड़ी फटकार लगाई गई।

👉 गुमशुदगी से संबंधित विवेचनाओं में गंभीरता से कार्य करने और लापरवाही पर दंडात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई।
👉 गुमशुदाओं से जुड़े सभी पोर्टलों पर डाटा अपडेट व प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
👉 विवेचनाओं को अकारण लंबित न रखने और संवेदनशील होकर निस्तारण करने पर जोर दिया।
👉 मा० न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने और पत्राचार पूरा करने के आदेश दिए।
👉 क्षेत्राधिकारियों को विवेचनाओं के प्रभावी पर्यवेक्षण करने तथा लापरवाही पर विवेचकों को अनुस्मारक भेजने के निर्देश दिए।
👉 सभी विवेचकों को दस्तावेज व केस डायरी पूर्ण रखने के आदेश दिए गए।

👉 लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक हरजीत सिंह राणा और अपर उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह को निलंबित किया गया, जबकि उपनिरीक्षक मोहम्मद युनुस और उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा को लाईन हाजिर किया गया।

👉 आदेश कक्ष में यह भी स्पष्ट किया गया कि मा० न्यायालयों में गवाही से अनुपस्थित रहने या न्यायालयी प्रकरणों में लापरवाही बरतने वाले सरकारी कर्मियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

इस आदेश कक्ष में डॉ. जगदीश चंद्र (एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल), श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल (सीओ लालकुआं), श्री नितिन लोहनी (सीओ हल्द्वानी), श्री सुमित पांडे (सीओ रामनगर) सहित जिले के सभी विवेचक मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!