Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

नाबालिग गर्भवती से हुई मुलाकात: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने दिए आरोपियों पर कड़े निर्देश….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

देहरादून  – दून हास्पिटल में एक नाबालिग किशोरी के चिकित्साल्य में अत्यंत गम्भीर अवस्था में भर्ती कराये जाने तथा नाबालिग के गर्भपात कराये जाने के सम्बन्ध में सूचना मिलते ही उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग एक्शन में आ गया। मामले की जानकारी मिलने पर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल पीड़िता से मिलने के लिए दून अस्पताल पहुंची। उन्होंने मामले की गम्भीरता को देखते हुए वहां उपस्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित बाल कल्याण समिति देहरादून की टीम से मुलाकात कर जानकारी ली।

मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने उक्त प्रकरण में गम्भीरता से जांच करते हुए अपराधियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मामलों में बिल्कुल भी चूक या ढिलाई नही होनी चाहिए, हमारे समाज मे वहशी दरिन्दे नासमझ नाबालिग किशोरियों को अपनी हवस का शिकार बना रहे है। तथा समाज के माहौल को दूषित कर रहे है ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाये।

मामले में जानकारी मिली है कि नाबालिग किशोरी अपनी बडी बहन के साथ ब्राहमणवाला में रहती है वहीं के एक पड़ोसी युवक कैफ पुत्र शहजाद निवासी ब्रहमपुरी द्वारा नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था जिससे वह गर्भवती हो गयी। पीडिता के लगभग 04 माह की गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर पर आरोपी कैफ द्वारा उसे जबरदस्ती गर्भपात की दवाई खिला दी। जिस कारण कल दिनाँक 9 जून 2025 की रात्रि को उसका स्वस्थ्य बिगड़ गया इसके उपरांत उसके परिजनों द्वारा 108 के माध्यम से दून चिकित्सालय लाया गया। जहां पीडिता का गंभीर स्तिथि में उपचार चल रहा है।

जिससे आज राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने राजकीय दून चिकित्सालय में मुलाकात कर हाल जाना तथा उपचार कर रहे चिकित्सकों से पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने राजकीय दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य गीता जैन से पीड़िता को बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए है वहीं उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट व बाल कल्याण समिति की सदस्य नीता काण्डपाल से भी पीड़िता की उचित देखभाल व स्वस्थ होने के उपरांत पीड़िता की काउंसलिग करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही उन्होंने गर्भपात की दवा देने वाले चिकित्सक के विरुद्ध भी कड़ी दंडात्मक कार्रवाई के लिए कहा है।

मौके पर उपस्थित महिला उपनिरीक्षक द्वारा बताया गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा आरोपी कैफ पुत्र शहजाद निवासी ब्रहमपुरी थाना पटेलनगर को गिरफ्तार किया गया है तथा की प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!