Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

आतंकवादी घटनाओं में मारे गए बलदानियों सच्ची श्रद्धांजलि है : महापौर दीपक वाली….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – महापौर दीपक बाली ने कहा है कि भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई आतंकवादी घटनाओं में मारे गए बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है जिसके लिए भारत की सेना बधाई की पात्र है और हम उसके शौर्य और पराक्रम को सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि देश के जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उन्हें अब सुकून मिला है।

महापौर दीपक बाली ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के कैंपों को ध्वस्त करने की भारतीय सेना द्वारा की गई  सफल कार्यवाही का स्वागत किया है, और  प्रधानमंत्री  व. भारतीय सेना के  हौसले, वीरता और दूरदर्शिता  को सलाम किया है। बाली ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान से आर पार की जंग हो ही जाए और जब तक एक भी आतंकवादी जिंदा है तब तक कार्रवाई जारी रहे।

उन्होंने कहा कि बेगुनाह लोगों और इंसानियत का खून बहाने वालों को अब पूरी तरह समाप्त कर दिया जाए जिसके लिए पूरा देश पाकिस्तान के विरुद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ एकजुट हुआ खड़ा है। बाली ने कहा कि भारत की बेटियों ने सुहाग उजाड़ने वालों का सिंदूर से सफाया कर जो कीर्तिमान स्थापित किया है उससे पाकिस्तान को अब सबक सीखना चाहिए क्योकि उसके पाले हुए आतंकवादी मारते रहे और हम सहते रहे यह अब नहीं होगा।

और पढ़ें

error: Content is protected !!