Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

पौड़ी पुलिस के सघन चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध की जा रही लगातार कड़ी कार्यवाही।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

अवैध चाकू लेकर घूमने वाले व्यक्ति को कोटद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संद्गिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों की सघनता से जांच करने के साथ ही अवैध गतिविधियों में संलिप्तता पाये जाने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देश निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 04.05.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक महोदय कोटद्वार श्री चन्द्र मोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री रमेश तनवार के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को गोविन्द नगर गुरुद्वारे जाने वाले मार्ग के पास एक व्यक्ति की संदिग्ध रूप में घूमते हुए मिला। पूछताछ करने व तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति का नाम इस्तखार हुसैन निवासी- धामपुर जनपद बिजनौर तथा उसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया गया। पूछताछ मे अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा चाकू से बस अड्डे पर यात्रियों व रहागीरों को डराकर-धमकार पैसे लेता था। अभियुक्त इस्तकार हुसैन को मौके पर गिरफ्तार कर बरामद माल को सील किया गया। इस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-124/25, धारा-04/25 आर्म्स अधिनियम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त

  1. इस्तखार हुसैन (उम्र- 55 वर्ष) पुत्र इस्तेदार हुसैन, निवासी- जहाँगीराबाद, थाना- धामपुर, जनपद- बिजनौर, उत्तर प्रदेश

बरामदगी का विवरण।

1.एक अदद अवैध चाकू ।

पुलिस टीम

उपनिरीक्षक राजा राम डोभाल।

मुख्य आरक्षी ईश्वर सिंह रजवार ।

और पढ़ें

error: Content is protected !!