Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

ईद के दिन दोस्त बना कातिल: जसपुर में नशे में धुत समीर ने चाकू से गोदकर अरमान अली की हत्या….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

जसपुर – क्या समीर ने ईद के दिन ही अरमान अली को उतारा मौत के घाट वारदात के कुछ घंटे बाद ही जसपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार बीते 31 मार्च यानी ईद के दिन जहां एक तरफ पूरा देश में लोग ईद की खुशियां मना रहे थे एक दूसरे को सवाई खिला रहे थे वहीं दूसरी तरफ उधम सिंह नगर के जसपुर में स्मैक के नशे की लत में डूबा एक युवक ने ईद के मौके पर दिन में चाकू से गो कर अपने ही जिगरी दोस्त को मौत के घाट उतार दिया ईद के दिन मृतक अरमान अली पुत्र सफीक अहमद नमाज पढ़ कर जैसे ही अपने घर पहुंचे उसका जिगरी दोस्त समीर पुत्र मोहम्मद नासिर उसे घर लेने पहुंच गए और कहने लगे चलो कहीं घूम कर आते हैं साथ में मिनट तक का एक रिश्तेदार भी उनके साथ चल पड़ा पर कुछ दूर चलने के बाद मृतक के रिश्तेदार को समीर ने बाइक से उतार दिया और कहा कि फिलहाल हम दोनों घूमने जा रहे हैं कुछ दूर पहुंचने के बाद एक सुनसान जगह पर समीर और अरमान अली ने पहले स्मैक का सेवन किया फिर थोड़ी देर बाद समीर ने अरमान अली से कहा कि तुम बाइक चलाओ और जैसे ही अरमान अली बाइक पर बैठा समीर ने उसकी पीठ पर धारदार चाकू से जबरदस्त बार कर दिया जिसके बाद अरमान अली ने अपना बचाव करने की कोशिश की और इसी दौरान समीर को अपनी ही चाकू से एक हाथ भी जख्मी हो गया बावजूद इसके उसने जमीन पर गिरे अरमान अली की छाती में बड़ी ही बेरहमी से लगातार एक के बाद एक पांच बार धारदार चाकू से बाहर किया

 

जिसको बाद मौके पर ही अरमान अली ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया उधर इस वारदात के मैच कुछ घंटे बाद पुलिस ने कातिल समीर को गिरफ्तार कर लिया है और जब पुलिस ने इस बात का पता चला कि आखिरकार समीर ने अरमान अली की हत्या क्यों की तो पुलिस भी दंग रह गई दरअसल मृत्यु अरमान अली और समीर दोनों जसपुर के नई बस्ती वार्ड नंबर 12 में आसपास ही रहते थे और अक्सर स्नेक का सेवन करते थे कुछ दिन पूर्व स्नेक की पुड़िया को लेकर हुए एक छोटे से विवाद के बाद अरमान अली ने समीर की कुछ लोगों के साथ मिलकर पिटाई कर दी थी बस इस बात को समीर ने दिल में लगा लिया और यह तय कर लिया कि ईद के दिन अरमान अली को इस दुनिया से वह रूकसाक कर देगा लिहाजा बीते 31 मार्च को ईद की नमाज पढ़ने के बाद जैसे ही अरमान अली घर पहुंच समीर उसे लेकर सुनसान जगह पर पहुंचा और स्मैक अपने जिगरी दोस्त की बड़ी ही बारे में से हत्या कर दी उधर इस पूरे मामले में पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्राप्त धारदार चाकू को भी बरामद कर लिया है कुल मिलाकर देखा जाए तो इस हत्याकांड के लिए कहीं ना कहीं स्मैक का नशा ही सबसे बड़ा कारण बना है इसलिए राज्य को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन पर नशा मुक्ति देवभूमि अभियान के तहत आप लोग भी पुलिस का द्वारा चलाई जा रही महिमा से जुड़े और नशे न करने के प्रति लोगों की जागरुक करिए क्योंकि नशे का कारण आए दिन ऐसी वारदात हो रही है और किसी न किसी के घर का चिराग बुझ रहा है

और पढ़ें

error: Content is protected !!