भतरौंजखान (अल्मोड़ा)- भतरौंजखान क्षेत्र के चौनलिया, हऊली, करगीना, खनोली, भौनली आदि गांवों में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत है। तेंदुए ने एक माह के भीतर चार से अधिक जानवरों को निवाला बनाया है। ग्रामीण जगदीश पांडे ने बताया कि शाम होते की तेंदुआ घरों के पास पहुंच रहा है जिससे गांव में दहशत बनी हुई है। उन्होंने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।

Skip to content











