Breaking News

व्हाट्सएप ग्रुप पर फोटो डालते ही होगा कूड़े का निस्तारण…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा- नगर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम ने नई पहल की है। वैसे तो कूड़ा निस्तारण के लिए अलग-अलग वार्डों में पर्यावरण मित्र तैनात किए गए हैं लेकिन अब चार नए मोबाइल दस्ते भी बनाए गए हैं, जो स्कूटी लेकर तैनात रहेंगे। व्हाट्सएप ग्रुप बना दिए गए हैं। जिस क्षेत्र में कूड़ा दिखाई देगा व्हाट्सएप पर उसका फोटो और लोकेशन बताते ही टीमें मौके पर पहुंचेंगी और कूड़े को तत्काल निस्तारित किया जाएगा।

 

नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी और अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक कर सफाई व्यवस्था के लिए नई कार्य योजना तैयार की। नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम के सभी 40 वार्ड में जहां-जहां भी कूड़ेदान लगाए गए हैं और वे क्षतिग्रस्त हैं उन्हें दुरुस्त करने और सभी को ढकने के लिए अभियान शुरू किया गया है। साथ ही स्कूटी और स्मार्टफोन से सुसज्जित चार दस्ते तैनात किए गए हैं।

 

व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। किसी क्षेत्र में अगर कूड़ा नहीं उठाया गया है तो वह फोटो खींचकर व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दें। सफाई दस्ता तत्काल मौके पर पहुंचेगा और तुरंत कूड़े का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रुप की निगरानी नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी खुद करेंगे। साथ ही जिलाधिकारी सहित अन्य लोग भी इसमें जुड़े रहेंगे। कहीं भी लापरवाही पाए जाने पर पर्यावरण मित्र और सफाई नायकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर को साफ सुथरा बनाने के लिए यह नई योजना बनाई गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!