Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- द हंस फाउन्डेशन हॉस्पिटल  चमोलीसैंण सतपुली के कार्मिक द्वारा थाना सतपुली पर सूचना दी कि इलाज हेतु एक नाबालिग लड़की जिसकी उम्र-15 वर्ष है हमारे अस्पताल आई है और वह गर्भवती है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष सतपुली मामले की जांच हेतु द हंस फाउन्डेशन हॉस्पिटल चमोलीसैंण पहुँचे प्राथमिक जांच में प्रकाश में आया कि नाबालिग लड़की को पंकज सिंह रावत पुत्र मदन सिंह, निवासी-ग्राम भरपुरबड़ा, थलीसैंण द्वारा बहला फुसलाकर अमृतसर, पंजाब से भगाकर अपने गांव भरपुरबड़ा थलीसैंण लेकर आया और जहाँ पर उसके द्वारा नाबालिग लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म किया गया।

 

प्राथमिक जाँच के आधार पर थाना सतपुली पर मु0अ0सं0-22/2024, धारा-363, 366 ए, 376 भादवि0 व 5/6 पोक्सो एक्ट बनाम पंकज सिंह रावत पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल थानाध्यक्ष सतपुली को टीम गठित करने एवं त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 18.06.2024 को अभियुक्त पंकज सिंह रावत को बांघाट रोड़ सतपुली से गिरफ्तार किया गया।

 

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है और उक्त नाबालिग लड़की को CWC (बाल कल्याण समिति) को सौंपकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

 

अभियुक्त का नाम पता

पंकज सिंह रावत (उम्र-30 वर्ष) पुत्र मदन सिंह, निवासी-ग्राम-भरपुरबड़ा, पो0ओ0-कसानी थलीसैंण, जनपद, पौड़ी गढ़वाल।

 

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0-22/2024, धारा-363,366ए, 376 भादवि0 व 5/6 पोक्सो अधिनियम ।

 

पुलिस टीम

1.थानाध्यक्ष सतपुली श्री दीपक तिवाड़ी

2.महिला उपनिरीक्षक लक्ष्मी जोशी

3.आरक्षी 333 ना0पु0 अमित कुमार

और पढ़ें

error: Content is protected !!