हल्द्वानी – (जफर अंसारी) हत्यारे चाहे कितने भी शातिर हो, पुलिस की गिरफ्त में आ ही जाते हैं। बीते 28 जून को रामनगर के पीरूमदारा में टैक्सी ड्राइवर की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया । पकड़े गए तीन आरोपियो में से दो सहारनपुर और एक हिमाचल का रहने वाला है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा की 28 जून को चौकी पीरुमदारा में एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया था। व्यक्ति का गले दबाकर उसकी हत्या की गई थी, जिसकी पहचान नही हुई थी, लेकिन मृतक द्वारा पहनी गई शर्ट पर स्टार डिज़ाइनर का टैग लगा हुआ था। जिसके आधार पर पुलिस मृतक की पहचान करने में सफल हो पाई, मृतक का नाम सलीम अहमद जो कि नेहरू कॉलोनी थाना देहरादून का निवासी है। पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल खंगाल कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और साथ ही मृतक की कार और मोबाइल भी बरामद की।

Skip to content











