Breaking News

पिंडर घाटी में मूसलाधार बारिश, जनजीवन अस्तव्यस्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

चमोली- (भरत सिंह गाड़िया) मानसुन की पहली बारिश ने ही जान जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, पिंडर घाटी में मूसलाधार बारिश से कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर मालवा, पत्थरों के बड़े बड़े बोल्डर के आने के कारण यातायात के लिए बंद हो गया है, इसके साथ ही घाटी की अन्य सभी राज्य, जिला एवं ग्रामीण मोटर सड़क भी यातायात के लिए भू धंसाव भूस्खलन के कारण बंद पडे हुए हैं, जिससे क्षेत्र का सामना जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, इस बीच क्षेत्र बहने वाली प्रमुख नदियों पिंडर कैल एवं प्राणमती नादियों में तेजी के साथ जलस्तर बढता जा रहा है, भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने आम जनता से सतर्क रहने एवं पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सजग रहने की अपील की है, मानसून के इस सीजन में पहली बार पिछले 24 घंटे से भी अधिक समय से लगातार मूसलाधार बारिश जारी रहने से पिंडर घाटी थराली, देवाल, घाट, पूरे चमोली जिले में समान्य जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, अब गाँव के लोग भी बहुत डरे हुए हैं, सबको अपनी जान बचाने के लिए, शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, कई गाँव में दूरसंचार और लाईट कट चुकी है, ऐसे ही लगातार और बारिश रही तो जान माल का खतरा होने का डर सता रहा है, नदियों का और नालों का जलस्तर काफी बढता जा रहा है, सरकार को ध्यान देने की सक्त जरूरत है,

और पढ़ें

error: Content is protected !!