एएसपी मंजूनाथ टीसी ने लिया बड़ा एक्शन कई थाना अध्यक्षों को किया स्थानांतरण….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- एसपी मंजूनाथ टीसी ने लिया बड़ा एक्शन कई थाना प्रभारी को क्या स्थानांतरण एसओजी प्रभारी विजेंद्र शाह को बनाया गया थाना ट्रांजिस्ट कैंम्प प्रभारी निरीक्षक थाना कैंप के सनम शर्मा को भेजा गया है थाना किच्छा गदरपुर थाना अध्यक्ष राजेश पांडे को प्रभारी एनटीएफ बनाया गया है जसपुर प्रकाश दानू को जसपुर कोतवाली से कोतवाली खटीमा का प्रभारी बनाया गया है

आशुतोष थाना आईटीआई से प्रभारी निरीक्षक जसपुर बनाया गया है भुवन जोशी को काशीपुर एस ओ जी यूनिट से थाना अध्यक्ष गदरपुर का पदभार दिया गया है भारत सिंह को प्यारो पुलिस ऑफिस से एसओजी प्रभारी उधम सिंह नगर बनाया गया है धीरेंद्र कुमार कोतवाली किच्छा से यारों एसपी कार्यालय नियुक्त किए गए हैं नरेश चौहान प्रभारी निरीक्षक खटीमा से प्रभारी निरीक्षक बाजपुर कोतवाली बनाए गए हैं

 

जसवीर सिंह चौहान प्रभारी एन ए एनटीएफ से कार्यालय पुलिस अधीक्षक अटैच किया गया है प्रवीण कुमार कोश्यारी थाना अध्यक्ष आईटीआई बनाया गया है कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के साथ ही शराब माफियाओं पर भी होगी कड़ी कार्रवाई एस एसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिले के प्रभारी निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतर कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने और अपराधियों को शक्ति से निपटाने और शराब माफिया को सलाखों के पीछे भेजना के उद्देश्य किया गया बड़े स्थानांतरण

और पढ़ें

error: Content is protected !!