काशीपुर- काशीपुर कुंडेश्वरी हल्का पटवारी मंजू बिष्ट को वरिष्ठ नागरिक एवं राजनीति एवं गैर राजनीतिक संगठनों ने अच्छे कार्य करने की सराहना करते हुए मंजू बिष्ट हल्का पटवारी को सम्मानित किया वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष हरीश कुमार सिंह ने हल्का पटवारी मंजू बिष्ट कुंडेश्वरी की तारीफ करते हुए कहा के हल्का पटवारी द्वारा सराहनीय कार्य करना और बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में देर रात्रि तक लोगों की सेवा करना और हर चीज की व्यवस्था करना इस तरीके के हल्का पटवारी हमारे क्षेत्र में प्रथम बार यहां पर आए हैं
जिनकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी क्षेत्रीय हल्का पटवारी कुंडेश्वरी मंजू बिष्ट की तारीफ की और उन्होंने कहा के प्रशासनिक अधिकारी बहुत आए और बहुत गए लेकिन मनजीत बिष्ट जैसी पटवारी हमारे क्षेत्र में प्रथम बार आए जो धर्म और बाड़मेर क्षेत्र में खुद मोर्चा संभालते हुए गरीब मजबूर लाचार लोगों की सेवा यहां पर कर रही हैं यह अपने आप में बहुत बड़ी सराहनीय की बात है इस पर गांव एवं क्षेत्र के लोगों ने भी उन को सम्मानित करते हुए अच्छे भविष्य की कामना की


Skip to content











