उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

चिल्ड्रंस एकेडमी में धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ इंट्रेक्ट क्ल्ब का अधिस्थापना समारोह………

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-गोपीपुरम स्थित चिल्ड्रन्स एकेडमी स्कूल में इंट्रैक्ट क्लब की इंस्टाॅलेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके मुख्य अतिथि रोटेरियन विक्रम सुयाल, (असिस्टेंट गवर्नर डिस्ट्रिक्ट ) एवं नरेंद्र लांबा (प्रेसिडेंट रोटरी क्लब ऑफ नैनीताल) संयुक्त रूप से मौजूद थे।

 

साथ ही बतौर विशिष्ट अतिथि रोटेरियन मनोज शाह, रमेश शर्मा इंट्रैक्टर तथा स्वाति कापडी़ (रिप्रेजेंटेटिव डिस्ट्रिक्ट) की गरिमामयी उपस्थिति में इंट्रैक्ट क्लब ऑफ चिल्ड्रन्स एकेडमी बोर्ड मेंबर सत्र 2023 -24 के लिए हर्षित जोशी को प्रेसिडेंट, स्नेहा बिष्ट वाइस कप्रेसिडेंट, इशांत चौधरी सेक्रेटरी, दिया जोशी जॉइंट सेक्रेटरी,

यह भी पढ़ें 👉  महाराष्ट्र का किसान और बेरोजगार कांग्रेस के साथ खड़ा हुआ- अलका पाल

 

भास्कर जोशी ट्रेजरर, यजस्वी आर्या सार्जेंट एट आर्म्स तथा क्लब डायरेक्टर्स के लिए इंट्रैक्टर समीक्षा धानिक को पब्लिक इमेज, नितिन पांडे लिट्रेसी, भूमिका जोशी हेल्थ, रोहित गुणवंत एनवायरनमेंट, नरेश कुमार सैनिटाइजेशन, भुवनेश भैंसोडा़ तथा अतुल पांडे को डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए बैच देकर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर चयनित विद्यार्थियों के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ निर्वहन करने की प्रतिज्ञा ली गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ क्षेत्र में हाथियों का आतंक, ग्रामीणों की फसलों को पहुंचाया नुकसान....

 

इस दौरान बच्चों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में चार्टर इनरव्हील नीलम शर्मा, आकृति, लतिका, हेमा कापरी, विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक, अजय चौधरी, अशोक मित्तल, हरीश पाण्डे,

यह भी पढ़ें 👉  गहरी खाई में गिरे बाइक सवार घायलों के लिए पुलिस बनी संकट मोचन…..

 

अनुराग पाठक, सत्यवीर त्यागी, ऋषभ पाठक, डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक, चीफ लर्निंग आफिसर कविता पाठक, प्रधानाचार्या मोनिका जोशी, एडमिनिस्ट्रेटर रेनू मिश्रा सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी स्कूल स्टाफ एवं बच्चे मौजूद रहे।

Leave a Reply