उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी -विजिलेंस की रडार पर एक दर्जन से अधिक अधिकारी,आय से ज्यादा संपत्ति पर चल रही है जांच……..

ख़बर शेयर करें -

 

हल्द्वानी – उत्तराखंड सरकार के एक दर्जन के आसपास अधिकारियों की जांच विजिलेंस द्वारा की जा रही है, आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस को मिली शिकायत पर यह जांच हो रही है। हल्द्वानी पहुंचे विजिलेंस के डायरेक्टर वी. मुरुगेशन ने आज विजिलेंस के एसपी प्रह्लाद मीणा समेत अन्य अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें विजिलेंस द्वारा की जा रही जांचों की स्टेटस रिपोर्ट देखी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए पत्रकारों से बातचीत में डायरेक्टर विजिलेंस वी. मुरुगेशन ने कहा की विजिलेंस उन अधिकारियों के खिलाफ अभी जांच कर रही है,

 

यह भी पढ़ें 👉  मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा बच्चों के बीच पहुंचकर बच्चों को पिज्जा इटालियन लेकर मनाया गया बाल दिवस……

जिनकी आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में शासन स्तर से शिकायत मिली है। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस का काम सबूत को इकट्ठा करना है और उसके बाद ही कोई कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि दरोगा भर्ती घोटाले में भी विजिलेंस की जांच जारी है और जल्द रिपोर्ट सहित सारे तथ्य सामने आएंगे जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  कर्मचारियों की मांगों को लेकर स्वास्थ्य सचिव से मिली रीजनल पार्टी

 

उन्होंने कहा कि विजिलेंस की हर जांच सबूत के आधार पर होती है, सबूत मिलने पर ही विजिलेंस द्वारा कार्रवाई की जाती है उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलकर सामने आएं क्योंकि जब तक शिकायतकर्ता ही खुलकर सामने नहीं आएंगे तब तक वे भी कुछ नहीं कर पाएंगे।

Leave a Reply