वेस्टर्न यूनियन की दुकान से तीन नकाबपोश लुटेरो ने लुटे दो लाख रुपय, हुए फरार……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पंजाब के गढ़शंकर-होशियारपुर रोड पर स्तनोर बस अड्डे के पास तीन लुटेरों ने दत्त एंटरप्राइजेज से दो लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। वारदात मंगलवार रात की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दुकान मालिक हरदीप दत्त ने बताया कि वह मंगलवार रात अपनी दुकान पर बैठे थे। इस दौरान तीन युवक आए। सभी ने अपने चेहरों को कपड़ा से ढका हुआ था

 

और हाथों में तेजधार हथियार पकड़े हुए थे। आते ही आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। लुटेरों ने दुकान का शटर अंदर से बंद कर दिया और दो लाख रुपये लूट कर सैला खुर्द की तरफ फरार हो गए। हरदीप दत्त ने बताया कि उन लुटेरों में से एक उसके गांव पदराणा का था जिसे वह पहचान गया था। उसने आरोपी को ऐसा करने से रोका था

 

लेकिन वह यह कह कर चला गया कि तुझे जो करना है कर लेना। आसपास के लोगों ने बताया कि घटना के आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे। एसएचओ थाना गढ़शंकर हरप्रेम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

और पढ़ें

error: Content is protected !!