कानपुर- कानपुर के बिधनू के गंगापुर कॉलोनी के इंटर कॉलेज में सोमवार को सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया। क्लास में ही एक छात्र ने अपने सहपाठी की हत्या कर दी। छात्र.छात्राओं से भरी कक्षा में साथी को चाकू से गोदकर मार डाला। आरोपी छात्र ने सभी वार गले पर किएए ताकि बचने की कोई गुंजाइश न रहे। कानपुर के बिधनू की गंगापुर कॉलोनी में प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 10 के सहपाठी छात्र नीलेंद्र की हत्या की घटना ने सभी झंझोड़ कर रख दिया है।

डीआईओएस फतेह बहादुर सिंह ने मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। उनका कहना है कि जल्द ही जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। वहींए सोमवार को कई स्कूलों में इस घटना को लेकर चर्चा होती रही। प्रधानाचार्यों ने शिक्षकों की बैठक बुलाकर सतर्क रहने के आदेश दिए। आदेश दिए कि स्कूल की हर छोटी से छोटी घटना की जानकारी प्रबंधन को दी जाए। शिक्षित करने साथ बच्चों को दीक्षित करने पर जोर दिया। प्रधानाचार्यों ने क्लासए स्कूल मॉनीटर को भी एक्टिव मोड पर काम करने के निर्देश दिए हैं।


मेरे लाल तुम अपने मम्मी.पापा पर दुखों का पहाड़ गिराकर कहां चले गए अब तुम्हारे मम्मी पापा किसके सहारे जिएंगे। एक बार आंखें खोल दो। कोई मेरे लाल को वापस ला दो। बदले में मेरा सबकुछ ले लो। मेरे बच्चे का कोई कसूर नहीं था। क्यों मार डाला मेरे बच्चे को। इकलौते बेटे नीलेंद्र के शव को देखकर बिलखती मृतक की बेबस मां पूनम के इन शब्दों को सुनकर भीड़ में खड़े हर शख्स का दिल रो दिया। बहन राधिका शव से लिपटकर बोलीए भइया रक्षाबंधन पर राखी किसको बांधूंगी। आपको बता दें कि कानपुर के बिधनू के गंगापुर कॉलोनी के इंटर कॉलेज में सोमवार को सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया।

क्लास में ही एक छात्र ने अपने सहपाठी की हत्या कर दी। छात्र.छात्राओं से भरी कक्षा में साथी को चाकू से गोदकर मार डाला। आरोपी छात्र ने सभी वार गले पर किएए ताकि बचने की कोई गुंजाइश न रहे। सोमवार को स्कूल की पहली मंजिल पर जो हुआए उसे देख जहां एक ओर अधिकांश बच्चे सहमे हैंए वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने हिम्मत जुटाकर बचाने का प्रयास किया था। हालांकि जब तक वह हमलावर को पकड़कर काबू में कर पातेए उसने नीलेंद्र पर कई वार कर दिए थे। हमला होते ही क्लास में मौजूद छात्राओं और छात्रों में चीख.पुकार मच गई। शोर सुनकर 11वीं क्लास का एक छात्र अपने साथी के साथ भागकर क्लास के दरवाजे पर पहुंचा। उनकी नजर के सामने नीलेंद्र जमीन पर थाए उसके गले से खून की धार बह रही थी।

इसके बावजूद हमलावर गालीगलौज करते हुए उसपर अगले हमले के लिए कदम बढ़ा चुका था। दोनों उसे पकड़ने पहुंचे लेकिन पकड़ने से पहले ही हमलावर छात्र ने एक सांस में कई वार नीलेंद्र के गले और सीने पर कर दिए। उन्होंने छात्र को पकड़ा। आसपास मौजूद छात्र भी आगे आएए इस बीच शोर सुनकर कुछ शिक्षक भी पहुंच गए। चाकू छुड़वाने के समय भी हमलावर की चाकू पर पकड़ बेहद मजबूत थी। नीलेंद्र के घर के नजदीक रहने वाले एक अन्य छात्र ने बताया कि हमलावर को देखकर लगा जैसे उस पर नीलेंद्र की हत्या का जुनून सवार है। भारी मन से बोला कि काश वह पहले पहुंच जाता तो शायद नीलेंद्र बच जाता।

Skip to content











