Breaking News

उत्तराखंड में 9 नए डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती, देखें किसे मिला कौन सा जिला…. BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक….

15 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी एक भी चंदन तस्कर को  नही पकड़ सकी वन विभाग की टीम…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-लालकुआं में बीते 15 दिन पूर्व तराई पूर्वी वन प्रभाग डौली रेंज के निरीक्षण भवन के समीप लगे दो चंदन के पेड़ों को चंदन तस्करों द्वारा काटकर चोरी करने की कोशिश की गई थी लेकिन वन तस्कर बेशकीमती लड़की ले जाने में कामयाब नही हो सकें‌ वही घटना के दुसरे दिन वन विभाग ने काटे गए पेड़ों की लकड़ी को बरामद कर लिया था लेकिन 15 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद आज तक एक भी चंदन तस्कर को वन विभाग की टीम पकड़ नही सकी है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वन विभाग अपने काम को लेकर कितना सजग है।

आपको बता दें कि लालकुआं क्षेत्र में अवैध चंदन तस्करों की लबें समय से निगाह गढ़ी हुई है यही कारण है कि समय समय पर चंदन तस्कर क्षेत्र से चंदन की लकड़ी को काट कर ले जाते है बीते 15 दिन पूर्व तराई पूर्वी वन प्रभाग डौली रेंज के निरीक्षण भवन के समीप लगे दो चंदन के पेड़ों को तस्करों द्वारा काटकर चोरी करने की कोशिश की गई थी वही अगले दिन सुबह वन विभाग की टीम ने काटे गये पेड़ो की लकड़ी को बरामद कंर लिया लेकिन 15 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वन विभाग की टीम तस्करों तक नही पहुंच सकी है जो अपने आप में एक सवाल है

इधर काटी गई लकड़ी को बरामद कर अपनी पीठ खुद थपथपा लेने वाले वन विभाग के अधिकारियों की कामयाबी किसी से छिपी नही है वही वन संपदा और वन प्राणियों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग कितना संजीदा है ये जग जाहिर है वन विभाग के अफसर अब केवल ट्रकों में खनन चोरी और निर्माण कार्यों की और ध्यान दे रहे है क्योकि जंगल में मोर नाचा” किसने देख पता नही।

 

जल्द ही वन विभाग की पकड़ में आएंगे चंदन वन तस्कर”वन क्षेत्राधिकारी………

जब इस संबध में हमने डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवीन पवार से जानकारी चाही तो उन्होने बताया कि चंदन तस्करों द्वारा काटी गई चंदन की सभी लकड़ी को बरामद कर लिया गया है उन्होने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों से पुछताछ की गई है तथा कुछ निशान मिले है जिसपर उनके संभावित ठिकानो पर दबिश दी जा रही है अभी तक कोई आरोपी पकड़ा नही गया है लेकिन जल्दी ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा।

और पढ़ें

error: Content is protected !!