Breaking News

उत्तराखंड में 9 नए डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती, देखें किसे मिला कौन सा जिला…. BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक….

अज्ञात कारणों से तीन सब्ज़ी की दुकाने “आग से हुई राख…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- रोज की तरह मंगलवार की रात्रि को त्रिपाल, काला पन्नी आदि से दुकाने ढक कर सब्ज़ी विक्रेता घर चले गये थे। सब्ज़ी बाज़ार के मध्य मुख्य सब्ज़ी विक्रेता ठाकुर साना निवासी बैकुंठपुर लगभग 20 हज़ार का नुकसान, रविन मण्डल निवासी बैकुंठपुर लगभग 20 हज़ार का नुकसान,कृष्ण मण्डल निवासी बैकुंठपुर लगभग 30 हज़ार का नुकसान होने का अनुमान के तहत जानकारी दिया गया। घटना लगभग 2 बजे का अनुमान लगाया जा रहा है।

 

सब्जी बाज़ार से आग की लपतो और धुये को देखकर आस पास रहने वाले पड़ोसी को कुछ अनहोनी का संदेह हुआ,पास जाकर देखा तो दुकाने जल रही थी। जिसपर उन्होंने तत्काल दुकान स्वामियों को आग लगने की सूचना दी।

 

आनन फानन में आग को बुझाने की कोशिश की गयी ,मगर तब तक सब्ज़ी,कैरेट, इलेक्ट्रिक कांटा आदि सब कुछ जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नही चल सका। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस आस पास की कैमरो की सी सी टीवी फुटेज की जाँच कर रही है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!