यातायात महिला काॅस्टेबल नूतन तिवारी को डीजीपी उत्तराखंड ने किया सम्मानित…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी।अशोक कुमार, डीजीपी उत्तराखंड ने पुलिस बहुउद्ददेशीय भवन हल्द्वानी के कार्यालयों का भ्रमण और ऑपरेशन मुक्ति सेमिनार में प्रतिभाग किया। डीजीपी अशोक कुमार द्वारा कार्य के प्रति हमेशा सजग और ईमादार रहने वाली यातायात में तैनात महिला काॅस्टेबल नूतन तिवारी की प्रशंसा करने के साथ ही सम्मानित किया।

 

 

आपको बता दें समय-समय पर सड़क हादसों में कई लोगों की जान बचा चुकी नूतन के व्यवहार की हर कोई तारीफ करता है। नूतन कई वीआईपी ड्यूटी में यातायात की कमान भी संभाल चुकी है। उनके कार्य को देखते हुए विगत महीने एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा भी उन्हें मैन ऑफ द मैच का सम्मान दिया गया। अब डीजीपी अशोक कुमार ने उन्हें सम्मानित किया।

और पढ़ें

error: Content is protected !!