रुद्रपुर-ट्रांजिट कैम्प वार्ड नं 4 आजाद नगर क्षेत्र में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में पहुँचे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, जहाँ उन्होंने ब्यास गद्दी पर आसीन कथावाचक गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। विधायक शिव अरोरा बोले भगवान कथा श्रवण से श्रीकृष्ण के भक्तिमय जीवन लीला की सुखद अनुभूति से मन मे शांतिपूर्ण वातावरण का अहसास होता है।
भगवान कृष्ण के दिखाये धर्म और न्याय के मार्ग का अनुसरण कर रुद्रपुर की जनता की सेवा करने का प्रयास कर रहे है, निश्चित रूप से रुद्रपुर की जनता के हित मे अपना शतप्रतिशत देने हेतु सदैव तत्पर है।

विधायक शिव अरोरा ने कहा भागवत कथा का आयोजन हमको हमारी संस्कृति सनातन परंपरा को जानने के लिये एक बेहतर माध्यम है ऐसे आयोजन से समाज मे एकजुटता आती है और समाज संगठित होता है। इस दौरान विजय डे, शंकर विश्वास, राजा, प्रवीण सरकार, सुब्रत राय, समीर सिंह , राजकुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Skip to content











