लालकुआं-अवैध नशे के विरुद्ध लालकुआं कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है यहां चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बिंदुखत्ता से तस्कर गौर सिंह पुत्र चंद्र सिंह सुयाल निवासी इंदिरा नगर प्रथम, थाना लालकुआं जनपद नैनीताल को इंदिरा नगर प्रथम बिंदुखत्ता स्थित उसकी किराने की दुकान से 436 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
तस्कर के पास से भेजी गई चरस में से ₹24750 भी पुलिस ने बरामद किए हैं तस्कर गौर सिंह के विरुद्ध एनटीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है। पूरे मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी गई साथ ही उन्होंने बताया अवैध नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा इसके अलावा गौर सिंह के आपराधिक इतिहास का भी पता लगाया जा रहा है।


Skip to content











