खटीमा-शुक्रवार को मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा खटीमा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सलामी गार्ड में ड्यूटीरत जवानों के बीच पहुंचे एवं जवानों से मिलकर उनका हाल चाल जाना।
अपने मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर पुलिस के जवानों का उत्साह बढ़ा तथा सलामी गार्ड में तैनात उपनिरीक्षक भूपेश पांडे जी के टर्न आउट एवम सलामी गार्ड की प्रशंशा की गई।

अब तक उनि0 भूपेश पांडे को 26 बार पारीतोषिक प्रदान किया जा चुका है।
इनसे मिलिए……..
यह हैं उप निरीक्षक भूपेश पांडे जो पुलिस लाइन रुद्रपुर जनपद उधमसिंहणगर में तैनात हैं।
माननीय राज्यपाल उत्तराखंड से 03 बार व माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा 06 बार इन्हें गार्ड ऑफ ऑनर तथा उच्च कोटि के अनुशासन एवं टर्नआउट के लिए पुरस्कृत किया जा चुका हैं।
ये हमारे उत्तराखंड पुलिस और उधम सिंह नगर पुलिस की शान हैं।
पुलिस लाइन में नियुक्त रहकर इनके द्वारा अपने कार्यों का निर्वहन पूरी तन्मयता एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ किया जाता है।

Skip to content











