Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

बाबा साहेब के आदर्श पर चलने से बदली है देश की तस्वीर-कैबिनेट मंत्री रेखा…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-संविधान निर्माता करोड़ों शोषितों वंचितों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने वाले भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती के उपलक्ष्य पर रुद्रपुर रम्पुरा शिव चौरासी घण्टा मन्दिर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी एव सम्मान समहोह कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य शामिल हुई।

 

कार्यक्रम में पहुँचने से पूर्व रम्पुरा में ढोल नगाड़ों के साथ रेखा आर्य का स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया , वही कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर हुई। वही कार्यक्रम में मुख्यातिथि रेखा आर्य ने अपने सम्बोधन में कहा बाबा साहब करोड़ो दलितों शोषितों वंचितों के लिये उनके जीवन का समर्पण उनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ना के लिये उनके द्वारा किये गये संघर्ष इतिहास के पन्नो में दर्ज है , समाज मे छुआछूत उच्च नीच के फर्क को समाप्त करने का कार्य अगर किसने किया है तो वह डॉ भीमराव अंबेडकर ही है। रेखा आर्य ने कहा आज पूरा भारत उनकी जयंती पर उन्हें नमन कर रहा है और हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनकी जयंती पर अवकाश की घोषणा करवाई है जिसके लिये उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया।

 

उन्होंने कहा डॉ भीमराव ने देश को मजबूत संविधान के माध्यम से समाज मे पिछड़े लोगो को भी उनके अधिकारों को दिलाने का कार्य भारत के संविधान के माध्यम से किया है। आज देश उनके दिखाए आदर्शों को आत्मसार करते हुए विकास की राह पर सभी की सामूहिक भागीदारी के साथ आगे बढ़ रहा है। वही हमारी उत्तराखंड सरकार ने भी हमारे दलितों भाई बहन के लिये अनेको योजनाएं अनेको कार्य ऐसे किये है जो उनको विकास की मुख्य धारा से जोड़ रहा है।

 

डॉ भीमराव सिर्फ एक समाज के ही नही बल्कि सम्पूर्ण भारत के नागरिकों के लिये आदर्श रहे है उनके जीवन से हम सभी को सीखने की आवश्यकता है, समाज को जगरूक करने उनको आगे बढ़ने में उनका योगदान कभी भुलाया नही जा सकता, वही कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे विधायक शिव अरोरा ने भी डॉ भीमराव की जयंती पर कहा देश का लोकतंत्र अगर सम्पूर्ण विश्व मे सबसे मजबूत अगर है तो वह बाबा साहब के द्वारा निर्मित संविधान के कारण से है, आजादी के समय से सदैव राष्ट्र प्रेम राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा हम सभी के लिये प्रेरणा है। वही कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ नागरिकों को शॉल ओढ़ाकर समान्नित किया गया।

 

इस दौरान जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, विकास शर्मा, मेयर रामपाल, कार्यक्रम सयोंजक जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा महेंद्र वाल्मीकि,मडल अध्यक्ष धर्म सिंह कोली, नेत्रपाल मौर्य,पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, अजित शाह, उत्तम दत्ता, राकेश सिंह, राजेश तिवारी, शालनी बोरा, धीरेंद्र मिश्रा, सुरेश कोली, विवेक सक्सेना, मुकेश पाल, चन्द्रपाल, मदन दिवाकर, सुनील ठुकराल, राजेश जग्गा, राधेश शर्मा, मयंक कक्कड़, दीपक गुलाटी, अनिल चौहान, गिरिश पाल, अजय मौर्य,राज कोली, सुदामा कोली, राजू श्रीवास्तव, अंकित , विपिन कोली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!