लालकुआं-भारतीय जनता एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मेहरा के नेतृत्व में अंबेडकर पार्क में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई इस दौरान उनकी प्रतिमा पर नगर के गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। वही नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय लालकुआं में अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में बाबा साहब के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया इस दौरान सभी लोगों ने जय भीम जय भारत के नारे लगाए। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने सबसे पहले क्षेत्र वासियों को बधाई दी और कहा कि आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है
उन्होंने कहा मौजूदा समय में भारतीय संविधान के अनुरूप कार्य किया जा रहा है वह बाबा साहब की देन है और उनकी वजह से ही भारत एक गणराज्य बना है अपने संबोधन में उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला। इधर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी रवि शंकर तिवारी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि बाबा साहब मानवतावादी थे

और उन्होंने ही हमारे देश के संविधान का निर्माण किया जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। वह आजाद भारत में पहले कानून मंत्री बने और सर्व समाज की एकजुटता के लिए उन्होंने संविधान का निर्माण करते हुए सभी को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया।

Skip to content











