काशीपुर (सुनील शर्मा) आम आदमी पार्टी ने प्रदेश भर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दीं हैं। इसी के अंतर्गत रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से 4 दर्जन से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियों से नवाजा गया। पार्टी कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली, केन्द्रीय जोनल प्रभारी धर्मवीर अवाना व जिला अध्यक्ष मुकेश चावला की संस्तुति पर आम आदमी पार्टी विधानसभा काशीपुर के संगठन का विस्तार किया गया । इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री मंयक शर्मा ने बताया कि पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने संगठन को ओर ज्यादा मजबूत बनाने के लिए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली तथा केन्द्रीय जोनल प्रभारी धर्मवीर अवाना व जिला अध्यक्ष मुकेश चावला की संस्तुति पर विधानसभा काशीपुर में चार दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को विभिन्न पदों पर मनोनीत करते हुए नगर के मनोज कोशिश को नगर अध्यक्ष तथा समीर चतुर्वेदी, सतेन्द्र खरबंदा ओर डॉ. विजय कुमार शर्मा, व डॉ. नागरा को विधानसभा उपाध्यक्ष एवं मनोरथ लाल लखचौरा को महासचिव बनाकर संगठन को ओर अधिक मजबूत बनाने की जिम्मेदारी सौंपीं है। उन्होंने कहा कि हमने अपने सभी साथियों को किसी ना किसी पद पर नियुक्त करके उनके रूप में नए नेताओं का इमरजेंस किया है। पार्टी में नए दायित्व धारियों को पार्टी में नेता के रूप में उभरने का मौका मिलेगा। हम चाहते हैं कि हमारे सभी साथी अच्छी नेतृत्व क्षमता रखें। देशभर में विभिन्न राज्यों में कोरोना गाइडलाइन का पालन तथा कुछ चुनावी राज्यों में कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन के मामले में बोलते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अप्रत्यक्ष रूप से वार करते हुए कहा कि मीडिया में लगातार आ रही खबरों के बाद जनता में यह सोच बनती जा रही है कि कोरोना को क्या आपदा में अवसर मान लिया गया है। जहां-जहां अवसर अपने हित का प्रतीत होता दिखता है वहां वहां कोविड के हिसाब से चीजों को अपने हिसाब से चलाया जाता है। जो यह सब चीजें चला रहा है उस आदमी के बारे में जनता के बीच में जाने पर स्वयं पता लग जाएगा।

Skip to content











