उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर

उधम सिंह नगर-अवैध कटान को रोकने के लिए गश्ती दलो को सतर्क कर, वन विभाग ने की कार्यवाही….

ख़बर शेयर करें -

जनपद उधम सिंह नगर के तराई पश्चिम वन प्रभाग की पतरामपुर रेंज के शिवराजपुर बीट में अवैध लकड़ी का कटान का मामला सामने आया है जंहा लकड़ी तस्करों द्वारा प्रतिबंधित सागौन के पेड़ों का अवैध कटान किया गया जिसकी सूचना वन विभाग को मिली  सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू करदी है वंही वन विभाग ने  कटान किया गया  माल ओर एक आरोपी को गिरफ्तार कर  लिया गया है

 

यह भी पढ़ें 👉  आपदा से क्षतिग्रस्त कोटद्वार स्थित मालन नदी पुल के पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लेने पहुंचे  जिलाधिकारी आशीष चौहान…..

 

वंही वन क्षेत्राधिकारी पतरामपुर राजकुमार सिंह ने बताया कि शिवराजपुर बीट के कंपार्टमेंट 5 में सागौन का अवैध पातन करने की सूचना मिली थी जिसमे केस जारी कर दिया गया है और एक आरोपी सुक्खी को गिरफ्तार कर लिया गया है ओर बाकी तस्करों की  तलाश की जा रही है वंही आरोपी सुक्खी को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है और इसके साथ ही अगर कोई और भी अवैध कटान में शामिल हुआ तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ओर अवैध कटान को रोकने के लिए गश्ती दलो को सतर्क कर दिया गया है

Leave a Reply