Breaking News

रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”….

रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुआ,खोजबीन में जुटी पुलिस,परिजन अपहरण की जता रहे आशंका…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

 

रामनगर-रामनगर के नंदा लाइन निवासी सुहेल नामक युवक जोकि ग्राम चोरपानी में स्टेशनरी की दुकान चलाता था के  भाई जुनैद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई सुहेल मंगलवार की रात करीब 9:00 बजे अपनी दुकान बंद करके घर बाइक से आ रहा था. इसी बीच रास्ते में एक कार में मौजूद अज्ञात लोगों ने उसके भाई को रोककर उसके साथ मारपीट करते हुए

 

उसे जबरन गाड़ी के अंदर डाल दिया और अपने साथ ले गए लापता युवक के भाई ने अपने भाई के साथ किसी भी अनहोनी की घटना न होने की संभावना बता कर पुलिस से उसे सकुशल खोजने की गुहार लगाई.मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि लापता युवक के भाई द्वारा पहले लापता हुए सुहेल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी गई थी.

 

जिस पर पुलिस ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी. उन्होंने बताया कि अब परिजन अपहरण की आशंका जता रहे हैं पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कोतवाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस टीमों का गठन कर लापता युवक की खोजबीन के लिए टीमों को रवाना कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है

और पढ़ें

error: Content is protected !!