उत्तरप्रदेश कालादुंगी ज़रा हटके

पानी की बूंद बूंद के लिए तरसे रहे कलोनी वासी, ब्लॉक प्रमुख ने सुनी समस्या…

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी-पानी की बूंद बूंद के लिए तरसे कलोनी वासी समस्या देख ब्लॉक प्रमुख पहुंचे ब्लॉक प्रमुख ने मौके पर पहुंचकर कलोनी वासियों की समस्या सुनी और मौके से ही संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान करने को कहा वही उन्होंने कहा अगर शीघ्र ही समाधान नहीं किया गया तो कलोनी वासियों को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें 👉  प्रोजेक्ट गौरव का चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन......

इस सप्ताह के भीतर ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या का समाधान न किया गया तो सप्ताह भर के बाद ग्रामीणों के साथ विभाग का घेराव कर आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। कोटाबाग ब्लॉक के ग्राम सभा पत्तापानी के भवानीपुर गांव में प्रधानमंत्री आवासीय कालोनी में रह रहे

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

 

लगभग 50 परिवार के लोगो को पेयजल ओवरहेड टैंक बन जाने के महीनों बाद भी पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है जिस कारण यहाँ रह रहे लोगो को कई किलोमीटर दूर पैदल पैदल चलकर या किराए पर पानी का टैंकर मंगवाकर अपने जरूरी कार्यों सहित प्यास बुझानी पड़ रही है।

Leave a Reply