काशीपुर- अखिल भारतीय चित्रांश महासभा इकाई काशीपुर के द्वारा पटेल नगर रोड स्थित एक रिसोर्ट मैं चित्रांश दर्पण वार्षिक पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. सतांशु माथुर, विशिष्ट अतिथि एडवोकेट मुकेश सक्सेना, कार्यक्रम अध्यक्ष रेखा सक्सेना की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आनन्द कुलश्रेष्ठ, कृष्ण अवतार सक्सेना, कुलदीप श्रीवास्तव, गौरव सक्सेना, गीता सक्सेना, एडवोकेट कामिनी श्रीवास्तव, अनिल सक्सेना आदि सहित प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप सक्रिय एवं आर्थिक सहयोग दिया। हिन्दू राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय भाटिया ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी से आवाहन किया स्वयं और परिवार सहित मंगलवार को मंदिर अवश्य जाएं। और हनुमान चालीसा का पाठ करें। कार्यक्रम में कामिनी श्रीवास्तव ने शानदार नृत्य कर सबका मन मोह लिया।
कामिनी श्रीवास्तव ने उत्तराखंड खबर नामा न्यूज़ से वार्ता करते हुए बताया कि वह नन्हे बच्चे को निशुल्क डांस भी सिखाती हैं वह एक डांस एकेडमी भी चलाती हैं पुस्तक की प्रिन्ट विमोचन में सक्रिय सहयोग एवं योगदान के लिए आनन्द कुलश्रेष्ठ, कुलदीप श्रीवास्तव एवं अनिल सक्सेना संस्था के द्वारा चित्रगुप्त सम्मान से सम्मानित किया। यह पुरस्कार संस्था की ओर से डॉ. सतांशु माथुर द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट अमिताभ सक्सेना द्वारा किया गया। जिन्होंने अपने कुशल संचालन से सभी का मन मोह लिया।