कालाढूंगी-(जुबैर आलम) मुख्य बाजार वार्ड नंबर 6 मस्जिद मंदिर मार्ग पार्क चौराहा में बेकाबू ट्रक ने पहले कार में टक्कर मारी फिर सब्जी बाजार में जूस का ठेला और फड़ में लगी सब्जियां रौंदी। गनीमत रही की किसी भी व्यक्ति की कोई जन हानी नही हुई परन्तु दो व्यक्ति घायल हो गए
और बड़ा हादसा होने से ताल गया आसपास मौजूदलोगों ने बताया ट्रक काफी तेज गति में था अगर पहले कार से ना टकराता तो बड़ा हादसा हो सकता था और कई लोगों की जान जा सकती थी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हमने इस रोड में बाजार ना लगने के लिए पहले भी प्रशासन से आग्रह किया था मगर कोई सुनवाई नहीं हुई अब देखें यहां बड़ा हादसा होने से बचा है

Skip to content











