Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

ट्रक और श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में 4 की मौत, दर्जन भर से ज्यादा घायल…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जसपुर स्थित कालू सैयद बाबा की दरगाह से सजदा कर वापस लौट रहे। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली की जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गोपीवाला चौराहे पर सिलेंडर से भरे ट्रक से हुई टक्कर में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि दर्जन भर से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। आनन-फानन में घायल श्रद्धालुओं को काशीपुर में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर मुरादाबाद के डीएम काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुंचे।

 

दरअसल पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा के थाना के ग्राम डिडौली के दो दर्जन के करीब श्रद्धालु एकत्र होकर एक ट्रैक्टर ट्राली से उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में स्थित कालू सैयद बाबा की दरगाह पर तिजारत एवं सजदा करने आए थे। जहां से देर शाम वापस लौटते समय जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गोपीवाला के पास उस समय अफरातफरी मच गई जब इन श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को एक तेज रफ्तार गैस सिलेंडरों से भरे कैंटर ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी

 

कि टक्कर लगने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और काफी श्रद्धालु दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंचा और रेस्क्यू कर घायलों को आनन-फानन में पास ही के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें काशीपुर से मुरादाबाद रोड स्थित सहोता मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लाया गया जहां यह एक और श्रद्धालु की मौत हो गई। दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय आरिफ, 70 वर्षीय आमना, 2 वर्षीय रेहान, और 49 वर्षीय छोटे की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं गैस के केंटर को हिरासत में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

 

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली में सवार सभी श्रद्धालु आपस में नातेदार और रिश्तेदार हैं। वही काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित सहोता मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में घायलों का हालचाल जानने पहुंचे मुरादाबाद के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा से यह श्रद्धालुओं धार्मिक कार्य से यहां आए थे। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में कुल 21 लोग सवार थे, जिनमें से चार श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है जबकि 14 श्रद्धालु अभी घायल है, जिनका कि यहां इलाज चल रहा है। उनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं उन्होंने बताया कि प्रशासनिक टीम निजी अस्पताल के चिकित्सकों तथा घायलों के परिजनों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं तथा घायल श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की जाएगी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!