उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

यहाँ होती थी व्हाट्सएप से जिस्मफरोश के लिए लड़कियों की बुकिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार ……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(आरिश सिद्दीकी) देवभूमि उत्तराखण्ड को शर्मसार करते जिस्मफरोश, जिस्मफरोशी करने के लिए व्हाट्सएप पर लड़कियों की बुकिंग की जाती थी और ग्राहकों से बदले में ऑन लाइन भुगतान कराया जाता था। पश्चिम बंगाल, गुड़गांव और दिल्ली की लड़कियों के साथ पुलिस ने दो ग्राहक और मून लाइट स्पा सेंटर के संचालक को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें मून लाइट स्पा सेंटर में स्पा के अलावा सब होता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार संचालक कैलाश व्हाट्सएप के जरिये ग्राहकों की बुकिंग करता था। ग्राहोको को व्हाट्सएप से लड़कियों की फोटो भेज कर उनके जिस्म का सोदा किया जाता था सोदा तय होने के बाद ग्राहक ऑनलाइन पैसे चुकदेता था,

 

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रिय विधायक तिलक राज बेहड़ सिरौलीकला के मुद्दे पर प्रेसवार्ता…….

वही सीओ ट्रैफिक विभा दीक्षित ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को लंबे समये से कमलुवागांजा रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास चल रहे मून लाइट स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट की खबर मिल रही थी। जिस पर शनिवार शाम महिला सेल प्रभारी लता बिष्ट, कांस्टेबल ऋतु चंदोला और दिगंबर खाती ने स्पा सेंटर में छापेमारी कर स्पा सेंटर से दो ग्राहको के साथ लड़कियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके पर तमाम आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। पकड़ी गई महिलाओं में एक दिल्ली, दूसरी पश्चिमबंगाल और तीसरी गुड़गांव की है। महिलाओं में एक को उसके पति ने छोड़ दिया है, दूसरी विधवा है और तीसरी तलाकशुदा है।

यह भी पढ़ें 👉  कर्मचारियों की मांगों को लेकर स्वास्थ्य सचिव से मिली रीजनल पार्टी

 

गिरफ्तार स्पा सेंटर के संचालक लामाचौड़ निवासी कैलाश भंडारी ने स्पा को लीज पर ले रखा था। गिरफ्तार ग्राहकों में गौलापार निवासी उमेश जोशी और बेस हॉस्पिटल के पास रहने वाला उमेश जोशी है। इनके पास से पुलिस को 5920 रुपए भी मिले हैं। संचालक कैलाश व्हाट्सएप के जरिये ग्राहकों की बुकिंग करता था। जबकि महिलाओं को 10 हजार वेतन के साथ काम के हिसाब से अतिरिक्त भुगतान भी करता था।

Leave a Reply