उत्तराखण्ड क्राइम नानकमत्ता

स्मैक के साथ अभियुक्त पर पुलिस ने की विरुद्ध कार्यवाही….

ख़बर शेयर करें -

नानकमत्ता-(एम् सलीम खान) जनपद ऊधमसिंह नगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डा मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी खटीमा  के परिवेक्षण मे थानाध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में मादक पदार्थों की तस्करी व रोकथाम हेतु थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया था।

 

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनलीप अपार्टमेंट में ड्रीम हां लीडे के कार्यालय का शुभारंभ हुआ…….

 दिनांक 20/04/2022 को थानाध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सक्रिय स्मैक तस्कर रामनरेश पुत्र  कल्याण राय उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड न० 9 अमाऊ कोतवाली खटीमा जनपद ऊधमसिंहनगर को बृहद नानकसागर डाम छठ पूजा स्थल से गिधौर वाले रास्ते के पास से 14.90 ग्राम अवैध स्मैक व होन्डा शाईन मो० साईकिल UK06As-6945 व 850/रू0 नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0 FIR NO-98/2022 धारा 8/22/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुखद) यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्ची को रौदा......

1- आरोपी का नाम पता

रामनरेश पुत्र कल्याण राय उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड न0 9 अमाऊ कोतवाली खटीमा जनपद ऊधमसिंहनगर

2- बरामदा माल

14.90 ग्राम व होन्डा शाईन मो० साईकिल UK06As-6945 व रू850 बरामद किए हैं।

Leave a Reply