क्षेत्र के युवाओं को आगमी 22 तारीख को द कश्मीर फाईल्स मूवी दिखाई जायेगी निशुल्क
फिल्म के लिए हल्दानी के दो बड़े थिएटर कर लिए गए बुक-मनोज पाठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस फिल्म को प्रदेश टैक्स फ्री करने पर दिया धन्यवाद

कालाढूंगी-(जुबैर आलम) कशिमिरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर बनी बहुचर्चित फिल्म “द कश्मीर फाईल्स पर वरिष्ठ भाजपा नेता एंव विस्तार योजना के प्रांतीय संयोजक मनोज पाठक ने विधानसभा क्षेत्र के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि हर राष्ट्रभक्त व सनातन धर्म को मानने वालों को यह मूवी देखनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय चरित्र जगरूकता अभियान के तहत उनके द्वारा कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को आगमी 22 तारीख को द कश्मीर फाईल्स मूवी निशुल्क दिखाई जायेगी जिसके लिए हल्दानी के दो बड़े थिएटर बुक कर लिए गए हैं उन्होंने कहा कि इसमें भारी संख्या में लोग पहुंचेगें। उन्होंने प्रदेश के कार्यवाह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद दिया और कहा कि जिस तरह से उन्होंने द कश्मीर फाईल्स को प्रदेश में टैक्स फ्री किया इसलिए प्रदेश कि जनता उनकी आभारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि इस समय देश में जो राष्ट्रवाद चल रहा है और सनातन धर्म पर काम हो रहा है यह सही है लेकिन 1990 में हिन्दूुओं व कश्मीरी पंडितों पर जो अत्याचार हुए हैं उनको जानने व समझने के लिए प्रत्येक राष्ट्र भक्त को यह मूवी देखनी चाहिए यह फिल्म रोंगटे खड़े कर देने वाली है उन्होंने लोगों से द कश्मीर फाईल्स फिल्म अधिक से अधिक संख्या में देखने कि अपील की है।

Skip to content











