Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

कालाढूंगी विधानसभा में होली महोत्सव की मची हुई है धूम,गांव-गांव में महिलाओ की होली की भी मच रही धूम..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी विधानसभा में होली महोत्सव की मची हुई है धूम

गांवों में खड़ी होली में होल्यार ढोल-मजीरों के साथ घर-घर जाकर कर रहे होली गायन

गांव-गांव में महिलाओ की होली की भी मच रही धूम

महिलाएं विभिन्न स्वांग रचकर सामाजिक कुरीतयों पर भी कर रही प्रहा

कालाढूंगी-(जुबैर आलम) विधानसभा में होली महोत्सव की धूम मची है। गांवों में खड़ी होली में होल्यार ढोल-मजीरों के साथ घर-घर जाकर होली गायन कर रहे हैं। वहीं गांव-गांव में महिलाओ की होली भी धूम मचा रही है महिलाएं विभिन्न स्वांग रचकर सामाजिक कुरीतयों पर भी प्रहार कर रहे हैं वही कालाढूंगी विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता एंव विस्तार योजना के प्रांतीय संयोजक मनोज पाठक के आवास पर पहुंचे होल्यारों ने एक से बढ़कर एक होली गायन कर मुग्ध कर दिया।

 

इस मौके पर भाजपा नेता एंव विस्तार योजना के प्रांतीय संयोजक मनोज पाठक ने क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कुमाऊं मंडल कि होने वाली विश्व प्रसिद्ध होली के बारे में बताते हुए कहा  कि हर साल एकादशी को होली की शुरुआत होती और होली उड़ाई तथा पाँच दिन की होली जो गांव गांव पांच दिन होली में होल्यार सब काम छोड़-छाड़ होली के रंग में रंग जाते रात-रात भर बैठकी होली से होल्यार शमां बाँध देते रात को तबला , ढोल मंजीरों, हारमोनियम की संगत जहां वातावरण को शांत रागों से परिपूर्ण होकर संगीतमय बना देती है

 

वहीं दिन की खडी होली में ढोल मिजूरे, दमाऊ और वीर रस के होली के गीतो से संगीतमय रहता फागुन का महीना उन्होंने कहा कि गुनगुनी सर्द रातें होल्यारों से खचाखच भरा होली का खाला और बांज के मोटे-मोटे गिल्टों से आग की गरमाहट से भरा वातावरण आज भी मन में हिचकोले खाता है

और पढ़ें

error: Content is protected !!