उत्तराखंड-यूक्रेन और रुस के बीच चल रहे युद्ध के बाद वहां फंसे छात्रों को भारत वापसी की लाने की कवायद तेज कर दी गई है। भारत के विदेश सचिव ने यूक्रेन के दूतावास से इस मामले को लेकर बातचीत की है।
दोनों देशों के बीच तय हुआ कि इंडिया एयरलाइंस की फ्लाइटों से यूक्रेन में फंसे छात्रों को भारत वापसी लाने के लिए आपसी सहमति बनी है। बताते चलें कि मौजूदा समय में भी यूक्रेन में फंसे छात्रों पर रुसी सेना बर्बता पूर्ण रवैया अपना रही है। जिसकी खौफनाक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वही यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों की स्थिति भी तनाव पूर्ण बनी हुई है। हालांकि उत्तराखंड के कई छात्रों को भारत वापस बुला लिया गया है। लेकिन अभी भी यूक्रेन में बहुत से छात्र फंसे हुए हैं। जिन्हें भारत वापस लाने की कोशिश जारी है। यूक्रेन में रुसी सेना ने हमले तेज कर दिए हैं।जिसे लेकर वहां फंसे भारतीय छात्रों को लेकर भारत सरकार की चिंताएं और बढ़ गई है।