अवैध खनन में वसूली करने वाले दो दरोगा और तीन सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अपर पुलिस अधीक्षक हरीश वर्मा करेंगे इस मामले की जांच
पुलिस की छवि को दागदार करने वाले बक्शे नहीं जायंगे-एसपी क्राइम
रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) अवैध खनन कारोबारियों को संरक्षण देने वाले दो दरोगा और तीन सिपाहियों के खिलाफ अवैध खनन में वसूली करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह पांचों इस मामले में फस गये है। आपको बता दें कि रुद्रपुर में अवैध खनन कारोबारियों के बारे के नियारे है। वही उनके इस अवैध कारोबार में कुछ पुलिस कर्मियों की संदिग्ध भूमिका भी खुल कर सामने आईं हैं।
इस मामले में सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी और बाजपुर चौकी प्रभारी सहित तीन सिपाहियों पर अवैध वसूली के आरोप लगाया है। वही तेजतर्रार जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिदरजीत सिंह के आदेश पर इन पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए। वही इस पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक अपराध हरीश वर्मा को सौंपी गई है। एसपी क्राइम हरीश वर्मा ने इस मामले में देवरिया टोल प्लाजा पर ट्रक को पकड़ लिया।
वही पुलिस की गिरफ्त में ट्रक चालकों ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वह बाजपुर से रेता बजरी कम रायल्टी में क्रेशर मालिकों की मिलीभगत से लाते हैं। इसके लिए इन के द्वारा पट्टी चौकी प्रभारी दीपक कौशिक सहित पुलिस कर्मियों को 500 रुपए प्रति वाहन और दोहरा चौकी प्रभारी अशोक काडपाल सहित सिपाही शैलेन्द्र व शेखर को 800 सौ रुपए प्रति वाहन देने की बात सामने आई है। वही कर्तव्य निष्ठ यह पुलिस कर्मी जमकर उत्तराखंड सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का चूना लगा रहे थे।
वही पुलिस विभाग ने इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का कदम उठाया है। पुलिस के आला अधिकारियों के सामने उजागर इस कारनामे से ईमानदार पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को भी शर्मसार कर दिया है। वही इस मामले के खूलासे के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।अब सवाल यह है कि जनहितो की रक्षा करने वाले ऐसे पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अगर खुद ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देंगे तो उन लोगों को होगा जो हमारे समाज को भ्रष्टाचार को दीमक की तरह कमजोर कर रहे हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें