रुद्रपुर-(एम सलीम खान) भारतीय जनता पार्टी के रुद्रपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने सोशल मीडिया पर रुद्रपुर की जनता को विशेष संदेश दिया है। इस संदेश में उन्होंने कहा मैं नेता या विधायक बनकर नहीं बल्कि आपका भाई,बेटा बनकर काम करुंगा।
उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझ से छोटे भाजपा कार्यकर्ता को कमल चुनाव चिन्ह देकर सम्मानित किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जो विश्वास मुझ पर जताया है,

उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करुंगा। उन्होंने कहा कि जनता ने आशीर्वाद दिया तो रुद्रपुर विधानसभा का चहुंमुखी विकास होगा।शिव ने फिर एक बार भाजपा के बागी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि मतदाताओं को ऐसे तुछ नेताओं से सतर्क रहने की जरूरत है।

Skip to content











