Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

रुद्रपुर विधानसभा सीट के लिए अंतिम दिन नौ प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

शनिवार को  शुरू हुई सभी नामांकन पत्रों की समीक्षा, सोमवार तक नाम वापसी

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) नामांकन के अंतिम दिन नौ प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। एकादशी पर सबसे ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल करते हुए चुनावी रण में अपनी ताल ठोंकी। शनिवार को इनके नामांकन की समीक्षा होगी और सोमवार को नाम वापसी के लिए प्रत्याशी आवेदन कर सकते हैं।

शुक्रवार को एकदशी के चलते ज्यादातर प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि इस शुभ मुहूर्त के अलावा राजनीतिक दलों के टिकट आवंटन का समीकरण भी यह दिन अधिकांश प्रत्याशियों के नामांकन करने के लिए बना रहा। शुक्रवार को भाजपा उम्मीदवार शिव अरोरा, विधायक राजकुमार ठुकराल, उनके भाई संजय ठुकराल, आम आदमी पार्टी के नंदलाल प्रसाद,सपा उम्मीदवार सतपाल सिंह ठुकराल,

बसपा से गंगा सागर निर्दलीय संजय साहनी,अमलेश कोली ने अपना नामांकन दाखिल किया। रिटर्निंग अधिकारी प्रत्यूष सिंह ने बताया कि शनिवार को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। सोमवार को नाम वापसी का समय रहेगा।

और पढ़ें

error: Content is protected !!