लालकुआं-(जफर अंसारी) उत्तराखंड विधानसभा 2022 के नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पूरी लाल कुआं विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता तथा जनता के बीच में भ्रमण प्रारंभ कर दिया है
वहीं हरीश रावत को लेकर लाल कुआं वासियों में बहुत ही उत्साह दिखाई दिया आज लाल कुआं शहर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा कांग्रेश के कार्यालय का उद्घाटन किया गया उसके बाद हरीश रावत ने पूरे लाल कुआं शहर में पदयात्रा करते हुए लाल कुआं की जनता का अभिवादन स्वीकार किया पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मैं लाल कुआं में नया नहीं हूं

जो यह सोचते हैं कि मैं नया हूं तो वह अपनी सोच बदलें क्योंकि लाल कुआं बासी मुझे से भलीभांति परिचित हैं लाल कुआं की छोटी या बड़ी सभी समस्याओं का निदान होगा जनता का विश्वास मिल रहा है ,लाल कुआं विधानसभा के वासी मेरा पूरा लाल कुआं का परिवार हैं निश्चय ही हम चुनाव में विजय हासिल करेंगे,

Skip to content











