Breaking News

उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”….

कांग्रेस पार्टी 2022 में भारी बहुमत से बनाएगी अपनी सरकार दीपिका गुड़िया आत्रेय

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस को आगामी 14 फरवरी को मतदान में सम्मानित जनता भारी वोटों से विजय बनाएं।डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है

 

कि भाजपा के क्षेत्रीय विधायक   क्षेत्र को उबड़-खाबड़  सड़कों का ही विकास का तोहफा क्षेत्र की जनता को दे पाए हैं ना कि क्षेत्र का कोई विकास किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों  विधायक व मेयर ने जनता को सब्जबाग दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया।

इन दोनों की काशीपुर में ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है जिसका ये खुलकर बखान कर सकें! हां  समस्याओं का अंबार लगा है और इन समस्याओं का निराकरण करने में विधायक व मेयर असफल साबित हुए हैं। जहां क्षेत्र में जलभराव की प्रमुख ज्वलंत समस्या आज भी मुंहबाये खड़ी है। कांग्रेस नेत्री दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि काशीपुर की जनता ने लगातार चार बार यहां भाजपा का फूल खिलाया,

लेकिन भाजपा ने जनता को निराश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी ? उन्होंने सम्मानित जनता से क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस विधायक प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह को एकजुट होकर काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से भारी वोटों से विजय बनाएं ताकि काशीपुर का संपूर्ण विकास धरातल पर किया जाए।

और पढ़ें

error: Content is protected !!