Breaking News

रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल….

दिनों-दिन लगातार बढ़ता जा रहा जनसम्पर्क बसपा प्रत्याशी ने किया डोर-टू-डोर जनसंपर्क

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज का जनसम्पर्क दिनों-दिन लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है वहीं युवा वर्ग भी उनके साथ जुड़ता जा रहा है। बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज व उनकी टीम ने मोहल्ला किला, मेन बजार समेत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क के साथ ही व्यापारी वर्ग से मिल हाथी के निशान पर वोट देकर विजयी बनाने का आहवान किया।

इस दौरान गगन काम्बोज को सभी वर्ग ने उनका साथ देने व आगामी चुनाव में हाथी के निशान पर वोट देने की बात कही। जनसम्पर्क के दौरान गगन काम्बोज ने कहा कि भाजपा के क्षेत्रीय विधायक क्षेत्र को उबड़-खाबड़ सड़कों का ही विकास का तोहफा क्षेत्र की जनता को दे पाए हैं ना कि क्षेत्र का कोई विकास किया गया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों विधायक व मेयर ने जनता को सब्जबाग दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया। इन दोनों की काशीपुर में ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है जिसका ये खुलकर बखान कर सकें। कहा कि भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने काशीपुर व उत्तराखंड की जनता के साथ केवल छल किया है।

उन्होंने कहा कि यदि वह विधायक बनते हैं तो जनता की हर समस्या का समाधान प्रमुखता से करायेंगे। इस दौरान पूर्व  चैयरमेन शमसुद्दीन, हसीन खान, अशरफ एडवोकेट, अख्तर अली, युवा मोर्चा अध्यक्ष पुलकित सेठी, गोपी, सुरजीत हुंडल, सरफराज सैफी, अनवर हुसैन, मनी शर्मा आदि मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!