उत्तराखण्ड रुद्रपुर

ख़बर शेयर करें -

रामपुर जेल में बंद दोनों आरोपियों को बी वारंट पर रुद्रपुर लाने की तैयारी

पुलिस प्रशासन ने किया आवेदन गौवंशीय पशु हत्या प्रकरण

मुख्य आरोपी सहित दो लोगों ने किया था रामपुर जिला अदालत में सरेंडर

मामले में पूछताछ के लिए आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने रवाना किया बी वारंट

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) रुद्रपुर शहर का माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गोवंशीय पशु की हत्या के मामले में रामपुर जेल में बंद दोनों आरोपियों को रुद्रपुर लाने की पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस ने टीम को बी वारंट के साथ रामपुर जेल के लिए रवाना किया है। दोनों आरोपियों को रुद्रपुर लाकर पुलिस पूछताछ की कार्रवाई करेंगी। आपकों बता दें कि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आवास विकास में एक खाली पड़ी जमीन में छह जनवरी को दो गोवंशीय पशुओं के शव मिलने से तनाव पूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी।इस घटना के बाद क्षेत्र में तनातनी की स्थिति पैदा हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  चालक को आई नींद की झपकी, हरिद्वार-मंगलौर बाईपास के समीप खाई में जा पलटा वाहन ट्रक.....

 

पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की तो इसमें छह लोग लिप्त पाए गए थे। एक वाहन भी पुलिस ने इस मामले में कब्जे में लिया था।इस मामले में लिप्त सभी आरोपी रामपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। जिनमें से तीन आरोपी अय्यूब उर्फ हक्ला,शौकत अली, अफसर अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वही मामले में एक आरोपी ने ईम फरार चल रहा है।सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले के मुख्य आरोपी दानिश और उस्मान ने रामपुर अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था।जो अब रामपुर जेल में बंद हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता में  काशीपुर महाविद्यालय रही विजेताः

 

उन्हें वहां से रुद्रपुर लाने के लिए बी वारंट के लिए आवेदन कर दिया गया है। पुलिस टीम उन्हें रामपुर से लेकर रुद्रपुर आएगी, उसके बाद इस मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी। बता दें कि इस मामले को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर पर गाज गिरी है।भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर शासन ने तत्काल प्रभाव से उनका स्थानांतरण पीएसी मुख्यालय में कर दिया है।उनकी जगह पर पूर्व एस एस पी वजिदर जीत सिंह को जनपद ऊधम सिंह नगर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

Leave a Reply