उत्तराखण्ड रुद्रपुर

कमिश्नर के निर्देश के बाद नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के एडीएम प्रशासन चुनाव अधिकारी नियुक्त

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-(एम् सलीम खान) माण्डलायुक्त से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी  युगल किशोर पन्त ने गुरूद्वारा प्रबन्धन कमेटी नानकमत्ता साहिब के चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन जय भारत सिंह को चुनाव अधिकारी नामित किया है चुनाव अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह ने बताया कि गुरूद्वारा प्रबन्धन कमेटी नानकमत्ता साहिब के चयन हेतु चुनाव आयोजित किया जा रहा है। चुनाव प्रक्रिया समृति पत्र (मेमोरेण्डम आॅफ ऐशोसिऐशन, गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब) सन 1987 मे वर्णित नियमों के अधीन की जाऐगी। चुनाव अधिकारी जय भारत ने बताया कि गुरूद्वारा प्रबन्धन समिति नानकमत्ता के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की जा रही है जिसका पालन अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर यथासंभव किया जायेगा। उन्होने बताया कि अधिसूचित हल्कों के अन्तर्गत स्थित सभी गुरूद्वारा साहिब को गुरूद्वारा नानकमत्ता साहिब से सम्बद्वता/पंजीकरण हेतु आवेदन करने के लिए नोटिस जारी किये जायेगे। केवल वही गुरूद्वारा साहिब पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकेगा जो अनुलग्नक-अ में उल्लिखित शर्तों को पूरा करेगा। पूर्व में पंजीकृत गुरूद्वारा साहिब को पुनः आवेदन करना आवश्यक नही होगा, नवीन गुरूद्वारों को दिनांक 24/01/2022 तक नानकमत्ता साहिब से संबद्धता/पंजीकरण हेतु आवेदन किया जाना आवश्यक होगा। इस अधिसूचना का अनुलग्नक-ब पंजीकरण हेत आवेदन प्रपत्र है। उन्होने बताया कि उचित व पूर्ण रूप से भरा हुआ पंजीकरण आवेदन पत्र 10 रूपये के पोस्टल आर्डर जो गुरूद्वारा प्रबन्ध समिति नानकमत्ता के पक्ष में देय हो के साथ चुनाव अधिकारी के कार्यालय (कक्ष संख्या-15/ए, कलेक्ट्रेट भवन रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर) में दिनांक 24/01/2022 तक समय अपरान्ह् 03ः00 बजे तक पहुंचना आवश्यक है। संबद्धता/पंजीकरण के लिये आवेदन करने वाले सभी गुरूद्वारों की सूची का प्रकाशन 31/01/2022 को किया जायेगा। चुनाव अधिकारी ने बताया कि संबद्धता/पंजीकरण के विरूद्ध आपत्तियों के निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में पहुचने की अन्तिम तिथि 07/02/2022 को समय अपरान्ह् 03ः00 बजे तक है। उन्होने बताया कि 09/02/2022 को आपत्तियों का निस्तारण यदि कोई हो तथा सम्बद्धता/पंजीकरण के आदेशों का प्रकाशन किया जायेगा। प्रत्येक वार्ड/हल्कों के पंजीकृत गुरूद्वारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 09/02/2022 को किया जायेगा। गुरूद्वारा नानकमत्ता साहिब से सम्बद्ध प्रत्येक गुरूद्वारा से एक डेलीगेट/प्रतिनिधि का चुनाव 13/02/2022 से 27/02/2022 तक किया जायेगा। गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य हेतु योग्यता अधिसूचना के अनुलग्नक-स में निहित योग्यता होगी। एक मतदाता/निर्वाचक हेतु योग्यता इस अधिसूचना के अनुलग्नक-द में निहित है। चुनाव अधिकारी जय भारत सिंह ने बताया कि एक विशेष गुरूद्वारा से प्रतिनिधि/डेलीगेट उसी तहसील का होना चाहिये जिस तहसील के अन्तर्गत वह गुरूद्वारा स्थित है। प्रत्येक गुरूद्वारा से डेलीगेटॅ/प्रतिनिधि की सूची संपूर्ण विवरण (नाम, पता, मोबाईल न0, ईमेल-आईडी, शैक्षणिक योग्यता, 2 फोटो पहचान पत्र, पैन कार्ड व आपराधिक रिकार्ड यदि कोई हो) के साथ दिनांक 05/03/2022 तक चुनाव अधिकारी के कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए। प्रत्येक डेलीगेट/प्रतिनिधि द्वारा दी गई जानकारी की समीक्षा चुनाव अधिकारी द्वारा की जायेगी व अतिरिक्त जानकारी की आवश्यक्ता होने पर जरूरी सूचना जारी की जायेगी। उपरोक्त संपूर्ण विवरण चुनाव अधिकारी के कार्यालय में पहुंचने की अंतिम तिथि 05/03/2022 समय अपरान्ह् 03ः00 बजे तक है। उन्होने बताया कि मेंबरों का चुनाव गुरूद्वारा नानकमत्ता साहिब में समूहवार आयोजित किया जायेगा, सभी हल्कों/वार्डों को अलग अलग समूहों में विभाजित किया जायेगा व प्रत्येक वार्ड/हल्के के प्रतिनिधि/मेंबर के चुनाव के लिए विशेष तिथि नियत की जायेगी। उपरोक्त चुनाव (सदस्य/मेंबर) दिनांक 10/03/2022 से आरम्भ होगा। गुरूद्वारा प्रबन्धक समिति नानकमत्ता साहिब के निर्वाचित सदस्यों के परिणाम की घोषणा-सदस्यों के चुनाव के समापन के अगले दिन की जायेगी। उन्होेने बताया कि निर्वाचित समिति की पहली बैठक एवं पदाधिकारियों का चुनाव-परिणाम की घोषणा के अगले दिन किया जायेगा, पदाधिकारियों की पहली बैठक, उपसमितियों के गठन की तिथि बाद में अधिसूचित की जायेगी। चुनाव के लिये आचार संहिता इस अधिसूचना के अनुलग्नक-य में है। उन्होने बताया कि यह अधिसूचना एवं अधिसूचना में वर्णित सभी संलग्नक गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी, नानकमत्ता साहिब के कार्यालय एवं वेबसाईट (www.nanakmattasahib.com) पर उपलब्ध है तथा किसी भी कार्यदिवस में चुनाव अधिकारी के कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोडवेज में युवाओं की भीड़, प्रशासन के फूले हाथ पैर......

Leave a Reply