एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, एडीजी अपराध ने दिए कड़े निर्देश
हल्द्वानी/नैनीताल। महामहिम राष्ट्रपति भारत गणराज्य के प्रस्तावित नैनीताल जनपद दौरे को लेकर नैनीताल पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कर लिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में जिलेभर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई है।

शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने पुलिस लाइन में फोर्स की ब्रीफिंग ली और राष्ट्रपति दौरे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी वीवीआईपी ड्यूटी के हर मापदंड का पालन करें और सतर्कता के साथ ड्यूटी करें।
ब्रीफिंग के दौरान आईजी कुमाऊं परिक्षेत्र श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, आईजी अभिसूचना श्री करन सिंह नगन्याल और एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने भी पुलिस बल को संबोधित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को त्रुटिरहित बनाने के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि “राष्ट्रपति दौरे के दौरान सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, साथ ही जनता को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका ध्यान रखा जाए।”
उन्होंने बताया कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात डाइवर्जन इस प्रकार किया जाएगा कि आमजन को न्यूनतम परेशानी का सामना करना पड़े। साथ ही सभी थानों में सत्यापन अभियान और बॉर्डरों पर सघन चेकिंग के निर्देश जारी किए गए हैं।
एडीजी डॉ. मुरुगेशन ने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि वे पहचान पत्र साथ रखें, मोबाइल फोन का अनावश्यक उपयोग न करें और कार्यक्रम समाप्त होने तक अपने ड्यूटी पॉइंट पर बने रहें। वहीं, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी नैनीताल श्री ललित मोहन रयाल ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि प्रशासन और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय के साथ राष्ट्रपति का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराया जाएगा।
इस अवसर पर आईजी कुमाऊं रेंज, आईजी अभिसूचना, एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, एएसपी दूरसंचार रेवाधर मठपाल, एडीएम विवेक राय व शैलेन्द्र नेगी सहित विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षक, PAC व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए कुल 31 राजपत्रित अधिकारी, 302 निरीक्षक/एसआई, 938 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, तथा PAC की तीन कंपनियां और दो प्लाटून, साथ ही फायर, SDRF, BDS, ATS व एंटी ड्रोन टीमें भी तैनात की गई हैं।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने सभी टीमों को “सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरी सतर्कता और संयम से कार्य करने” के निर्देश दिए हैं।

Skip to content











