Breaking News

उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र की अधिसूचना जारी….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – विधानसभा के विशेष सत्र की तिथि निर्धारित कर दी गई है। जिसकी अधिसूचना जारी की गई है। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र तीन नवंबर से होगा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

उत्तराखण्ड की पंचम विधानसभा का विशेष सत्र 3 और 4 नवम्बर 2025 को आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने संविधान के अनुच्छेद 174(1) के तहत यह सत्र आहूत करने की अधिसूचना जारी की है, जिसे विधानसभा सचिवालय ने सार्वजनिक किया।

विशेष सत्र का आयोजन देहरादून स्थित विधानसभा भवन में प्रातः 11:00 बजे से किया जाएगा, जिसमें राज्य सरकार अहम विधायी और नीतिगत मुद्दों पर चर्चा कर सकती है। अधिसूचना की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, सभी मंत्रियों, विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई है। यह अधिसूचना विधानसभा सचिवालय के उप सचिव (लेखा) हेम चन्द्र पन्त के हस्ताक्षर से जारी की गई।

और पढ़ें

error: Content is protected !!